आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। इडी अवैध खनन के जरिये एक हजार करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि मामले में इडी ने बिरसा केद्रीय कारा के अधीक्षक और डीएसपी प्रमोद मिश्रा को समन भेजा है। आगामी 6 मार्च को प्रमोद मिश्रा और 7 मार्च को हामिद अख्तर को इडी कार्यालय में हाजिर होने के लिए कहा गया है। साहिबगंज के बड़हरवा टोल प्लाजा विवाद मामले की जांच कर रही इडी ने तत्कालीन बड़हरवा एसडीपीओ प्रमोद कुमार मिश्रा को तीसरी बार समन भेजा है। इसके पहले भेजे गये दो समन के बाद भी डीएसपी इडी के सामने हाजिर नहीं हुए थे। बता दें कि राज्य सरकार ने इडी के अधिकारों के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी थी, उनकी याचिका एक दिन पहले ही खारिज हो चुकी है। उन पर आरोप है कि बड़हरवा के उक्त केस में उन्होंने 24 घंटे के भीतर आरोपित मंत्री आलमगीर आलम और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को क्लीन चिट दे दी थी। इसमें मंत्री आलमगीर आलम, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सहित कई अन्य आरोपित बनाये गये थे। इडी ने इससे पहले 12 दिसंबर 2022 को एसडीपीओ प्रमोद कुमार मिश्रा को समन किया था। जब वह पहले समन पर उपस्थित नहीं, हुए तो उन्हें फिर 15 दिसंबर को पूछताछ के लिए इडी ने समन किया था। लेकिन पीके मिश्रा इडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version