-सांसद निशिकांत दूबे ने दायर की है याचिका
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। देवघर में शिव बारात पर पाबंदियों के खिलाफ हाइकोर्ट में दायर याचिका पर शुक्रवार यानी आज को सुनवाई होगी। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार की खंडपीठ में यह मामला सूचीबद्ध हुआ है। गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने जिला प्रशासन के आदेश के खिलाफ याचिका दायर की है। जिला प्रशासन ने शिव बारात में हाथी-घोड़ा शामिल नहीं करने, अधिकतम ऊंचाई 12 फीट रखने के साथ-साथ बारात को लेकर रूट में बदलाव का भी फरमान जारी किया है।
जिला प्रशासन द्वारा जारी शिव बारात से जुड़े नियमों और रूट से संबंधित नोटिफिकेशन के खिलाफ गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने हाइकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है। जिला प्रशासन के निर्देश के खिलाफ शिव बारात आयोजन समिति ने आपत्ति दर्ज करायी है। शिव बारात से पाबंदियां हटाने के लिए सांसद निशिकांत दुबे ने हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अब सभी की नजर हाइकोर्ट के फैसले पर टिकी हुई है। क्योंकि शनिवार को ही शविरात्रि है। इसलिए कोर्ट के आदेश के बाद ही इस मामले में कुछ संभव है।
Related Posts
Add A Comment