आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्विटर पर सीएम हेमंत सोरेन की एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें भाषण के दौरान सीएम की जुबान फिसल जाती है। इस पर बाबूलाल ने कहा कि ये किसी चोर, उचक्के, पाकेटमार, गुंडे, मवाली की आवाज नहीं है। ये सोरेन परिवार के एक्सिडेंटल उत्तराधिकारी राजकुमार हेमंत सोरेन रामगढ़ में चुनावी सभा में भाषण दे रहे हैं। घोटाले और लूट की पोल खुलने के बाद से जेल जाने की संभावना से परेशान हेमंत सोरेन के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है। नियोजन एवं खतियान नीति के ड्रामे और झूठ की पोल खुल गयी है। पूजा सिंघल, प्रेम प्रकाश जैसे लोगों के बाद इंजीनियर वीरेंद्र राम के पकड़े जाने के बाद मुख्यमंत्री को यह डर सता रहा है कि ये लोग कहीं उनका नाम न ले लें। इसलिए बौखलाहट में उनका गाली बकना स्वाभाविक है।
बौखलाहट में सोरेन परिवार केएक्सीडेंटल उत्तराधिकारी सीएम का गाली देना स्वाभाविक: बाबूलाल मरांडी
Related Posts
Add A Comment