नई दिल्ली। लोकसभा सचिवालय ने मंगलवार को संसद में स्थित शिवसेना कार्यालय एकनाथ शिंदे गुट को आवंटित किया। सचिवालय का यह फैसला चुनाव आयोग के शिंदे गुट को असली शिवसेना मानने के निर्णय के बाद आया है। अभी तक ठाकरे और शिंदे गुट के सांसद कार्यालय का साथ-साथ उपयोग कर रहे थे।

चुनाव आयोग के फैसले के बाद 18 फरवरी को शिंदे गुट के फ्लोर नेता राहुल शेवाले ने लोकसभा सचिवालय को इस संबंध में पत्र लिखा था, जिसके जवाब में सचिवालय ने कार्यालय आवंटन की जानकारी दी है।

उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने लोकसभा और विधानसभा में शिंदे गुट के उद्धव गुट के मुकाबले अधिक समर्थन होने के चलते नाम और चुनाव चिन्ह उन्हें दे दिए थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version