आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव लाते हुए सरफराज अहमद ने कहा कि हमारी सरकार ने कई ऐसे काम और योजनाएं लायीं, जिनका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य बनते ही कोविड आ गया। उस समय भी हमारी सरकार ने किसी को भूख से मरने नहीं दिया। हवाई जहाज से मजदूरों को लाया गया। कोविड खत्म होते ही सरकार काम पर लग गयी। सौ यूनिट फ्री बिजली, पांच से 25 लाख सीएम रोजगार लोन योजना, 13 लाख किसानों की लोन माफी, सर्वजन पेंशन योजना सहित कई काम शुरू हुए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार नियोजन नीति लेकर आयी ,लेकिन लोग कोर्ट चले गये और वह खरिज हो गयी। हमारी सरकार ने ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण, 1932 खतियान, स्थानीय नीति, सरना धर्म कोड को सदन से पास कराया। महिलाओं को रोजगार देने की कई योजनाएं लेकर आये। हमारे बच्चे आज विदेश जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इसलिए मैं राज्यपाल के अभिभाषण के प्रति धन्यवाद देता हूं। धन्यवाद प्रस्ताव के बाद सदन में पूजा सिंघल और इंजीनियर वीरेंद्र राम को लेकर भाजपा विधायक भानू प्रताप और सत्ता पक्ष के विधायक के बीच नोक-झोंक हुई। भानू ने कहा कि इस सरकार में पूजा सिंघल और वीरेंद्र राम की भी उपलब्धि है, जिसे नहीं बोला गया। इस पर सत्ता पक्ष के साथ-साथ स्पीकर ने भी टिप्पणी की और कहा कि इनकी नियुक्ति किनके कार्यकाल में हुई।