मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में पटना-झारखंड व उत्तर प्रदेश यूपी की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम की कार्रवाई रविवार को दूसरे दिन भी जारी है।
इस दौरान एनआईए की टीम पूर्व में हिरासत में लिए गए दानिश के घर कुंअवा पहुंच कर पूरे घर की तलाशी लिया।साथ ही चकिया व अन्य थाना क्षेत्र में देर रात तक कुल आठ जगह पर छापेमारी करते हुए एक अन्य प्रतिबंधित पीएफआई के संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।जिनसे जिले के बंजरिया व अन्य थाना में रखकर अलग अलग टीम पूछताछ कर रही है।
साथ ही हिरासत में लिए गए लोगों के बैक डिटेल्स को भी खंगाला जा रहा है। ऐसी आशंका जतायी जा रही है,कि हिरासत में लिए संदिग्धो के पास भारी मात्रा में हथियार है।जिनका प्रयोग ये लोग किसी बड़े नेता को मारने के लिए करने वाले थे।हाल में ही इन लोगो ने जूम एप पर एक बैठक कर उस हथियार का प्रदर्शन और प्लानिग भी किया था। इनकी गतिविधियो के बारे में एनआईए को पुख्ता सबूत मिलने के बाद उक्त कार्रवाई की जा रही है।
एनआईए की इस कार्रवाई में जिला पुलिस की टीम भी सहयोग कर रही है। पूरी कार्रवाई को लेकर काफी गोपनीयता बरती जा रही है। हालांकि मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने चार को हिरासत में लेने की पुष्टि करते हुए एनआईए की कार्रवाई जारी होने की बात कहीं है।उन्होंने कहा की चकिया व मेहसी थाना क्षेत्र में एनआईए और मोतिहारी पुलिस के सक्रिय सहयोग से चल रहे तलाशी अभियान में अब तक कुल चार पीएफआई संदिग्धों को संयुक्त पूछताछ के लिए सं सीमित किया गया है। एनआईए और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई जारी है।कारवाई पूरी होने के बाद सभी सुसंगत जानकारी समय पर साझा की जायेगी।