नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र में अडानी समूह से जुड़े मसले पर संयुक्त संसदीय समिति से जांच की मांग को लेकर गतिरोध आगे भी जारी रहने वाला है। इस संबंध में विपक्ष कल संसद में बैठक करेगा और धरना देगा।
संसद के दोनों सदनों राज्य सभा और लोकसभा में सभी विपक्षी दलों के फ्लोर नेताओं की रणनीति बैठक कल सुबह 9:30 बजे संसद में होने की संभावना है। रणनीतिक बैठक के बाद विपक्षी सांसद भी गांधी प्रतिमा के सामने धरना देंगे।
उल्लेखनीय है कि विपक्ष सार्वजनिक बैंकों और कंपनियों के अडानी समूह को ऋण देने के मुद्दे पर जेपीसी से जांच की मांग पर अड़ा हुआ है। इसके चलते संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही प्रभावित हो रही है।