-कांग्रेसियों और आक्रोशित ग्रामीणों ने की सड़क जाम
-भुरकुंडा-पतरातू-सयाल मार्ग नौ घंटे तक रहा बंद
-उरीमारी में ट्रांसपोर्टिंग ठप होने से सीसीएल को लाखों का नुकसान
-भुरकुंडा ओपी में सात लोगों पर मामला दर्ज
-अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस कर रही है छापामारी
आजाद सिपाही संवाददाता
भुरकुंडा। सौंदा बस्ती निवासी सह विधायक अंबा प्रसाद के प्रतिनिधि राजकिशोर बाउरी उर्फ बितका बाउरी की हत्या से कोयलांचल भुरकुंडा सहित आसपास के क्षेत्रो में दहशत है। आक्रोशित ग्रामीणों और कांग्रेसियों ने हत्या के विरोध में रविवार की सुबह से ही भुरकुंडा-पतरातू-सयाल मार्ग को जाम कर दिया। लगभग नौ घंटे तक आवागमन बाधित रहा। इस दौरान सौंदा बस्ती क्षेत्र की सभी दुकानें बंद थीं। विधायक अंबा प्रसाद की मौजूदगी में मृतक की पत्नी सपना देवी के लिखित आवेदन पर भुरकुंडा ओपी में मामला दर्ज हुआ है। इसमें सात लोगों को नामजद बनाया गया है।
रविवार की सुबह छह बजे से शव के साथ आक्रोशित ग्रामीण और कांग्रेसी सड़क पर उतर कर मृतक के आश्रित को नौकरी, मुआवजा और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। जाम स्थल पर पतरातू एसडीपीओ डॉ बीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर रोहित कुमार, भुरकुंडा ओपी प्रभारी अमित कुमार, बासल थाना प्रभारी अमर शुक्ला, पतरातू थाना प्रभारी गौतम कुमार, एसआइ अक्षय कुमार, मयंक प्रसाद, राजदीप कुमार, कुंदन राव सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर तैनात थे।
आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि पतरातू प्रखंड में पुलिस निष्क्रिय हो गयी है। कोई भी सुरक्षित नहीं है। आये दिन अपराधी गोलीबारी कर लोगों की हत्या कर रहे हैं। लोगों की मांग थी कि राज्य सरकार मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी, बच्चों की पढ़ाई की पूरी व्यवस्था, 10 लाख रुपये मुआवजा और हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाये। साथ ही एसपी का तबादला किया जाये।
मामला दर्ज होने के बाद लगभग 19 घंटे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद सड़क जाम होने से बरका-सयाल क्षेत्र में ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह से ठप हो गयी। प्रक्षेत्र के उरीमारी, बिरसा, न्यू बिरसा और भुरकुंडा कोलियरी से कोयला का संप्रेषण नहीं हुआ। क्षेत्र के सौंदा बस्ती, सरैया टोला और पोड़ा गेट जाम रहने और ट्रांसपोर्टिंग ठप होने से सीसीएल प्रबंधन को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा।
मालूम हो कि शनिवार की देर शाम बितका बाउरी को सौंदा बस्ती पेट्रोल पंप के समीप बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने आधा दर्जन से अधिक गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया था। घटनास्थल के पास से पुलिस ने रात में ही नौ एमएम और सात एमएम के नौ खोखे बरामद किये थे। अपराधियों ने हत्या के बाद दहशत फैलाने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग भी की थी। बितका बाउरी को सिर, कनपटी, पेट और छाती में गोली मारी गयी।
अपराधी जल्द होंगे गिरफ्तार: डॉ बीरेंद्र चौधरी
पतरातू एसडीपीओ डॉ बीरेंद्र कुमार चौधरी ने आंदोलनरत ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि पूरे मामले की जांच पुलिस गंभीरता से कर रही है। दो दिन के अंदर अपराधी हर हाल में पुलिस की गिरफ्त में होंगे। किसी भी हाल में अपराधी बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने बताया कि दोनों पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। आवेदन के आधार पर सात लोगों को नामजद बनाया गया है।