नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को यहां तालकटोरा स्टेडियम में नगाड़ा बजाकर सांस्कृतिक उत्सव ‘बरिसू कन्नड़ दिम दिमवा’ का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के विजन के अनुरूप ही कर्नाटक की संस्कृति, परंपराओं और इतिहास का उत्साव मनाने के लिए सांस्कृतिक उत्सव ‘बरिसू कन्नड़ दिम दिमवा’ का आयोजन किया गया है।