नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ई-संजीवनी ऐप पर 10 करोड़ टेली-परामर्श की उपलब्धि की सराहना की। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने कहा, “10,00,00,000 टेली-परामर्श एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। मैं उन सभी डॉक्टरों की सराहना करता हूं जो भारत में एक मजबूत डिजिटल हेल्थ ईको-सिस्टम बनाने में सबसे आगे हैं।”

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट में कहा, “देश के नागरिकों को घर बैठे एक्सपर्ट डॉक्टर की सलाह उपलब्ध करवाते हुए, देश ने आज 10 करोड़ ‘ई-संजीवनी टेली-कंसल्टेशन’ का लक्ष्य हासिल कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश डिजिटल हेल्थ इकोसिस्टिम में निरंतर मजबूत हो रहा है।”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version