रांची। रांची में अवैध शराब की ट्रांसपोर्टिंग पर पुलिस अब 24 घंटे नजर रखेगी। इसको लेकर जिले के सीमा क्षेत्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर जिले के पांच सीमा क्षेत्रों पर 1/9 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। ये पुलिस के जवान मुख्य सड़कों से होकर गुजरने वाले ट्रक और टैंकर पर 24 घंटे निगरानी रखेंगे।

एसएसपी ने चान्हो, तमाड़, ओरमांझी, तुपुदाना और बेड़ो थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट पर पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने के लिए रोस्टर तैयार करेंगे। साथ ही प्रत्येक दिन अथवा निर्धारित समय के लिए अपने थाना से पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करेंगे। इसमें रांची – हजारीबाग रोड : ओरमांझी, रांची – डाल्टेनगंज रोड : चान्हो, रांची – बहरागोड़ा रोड : तमाड़, बेड़ो – गुमला रोड : बेड़ो शामिल हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version