पटना/मोतिहारी। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल रेलवे स्टेशन रोड में हुयी लूट के मामले में पुलिस ने लूट का पैसा बरामद कर लिया है।साथ ही हवाला के कारोबार से जुड़े पैसे की भी बरामदगी की गयी है।गुरूवार उक्त जानकारी रेल पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने दी।
डॉ कुमार आशीष ने प्रेस वार्ता कर कहा कि रक्सौल स्टेशन रोड में 15 लाख की लूट और गोलीबारी की सूचना मिलने के साथ ही, रेल पुलिस उपाधीक्षक बेतिया पंकज कुमार के नेतृत्व में एसआईटी की टीम का गठन कर दिया गया था।जिसमे रेलवे सुरक्षा बल इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप व रेल थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र को शामिल किया गया।
उन्होंने कहा कि टीम ने वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान करते हुए 4 घंटे के अंदर लूट की रकम के अलावे हवाला के कारोबार से जुड़े पैसे की भी बरामदगी की है। इस दौरान दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।जिसमें नकरदेई ओपी क्षेत्र के सिरिसिया माल निवासी मो. इलियास व मो. साहेब शामिल है।
एसपी डॉ आशीष ने कहा कि गिरफ्तार संदिग्धों की निशानदेही पर कुल 70 लाख 83 हजार 500 रुपये इंडियन करेंसी तथा 14 लाख 36 लाख 750 नेपाली करेंसी के साथ रुपये गिनने की कई मशीन बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि घायल युवक धीरज की हालत स्थिर है। वह पटना में रहकर पढ़ाई करता था,घटना के दिन वह अपने एक साथी के साथ पटना से रक्सौल बस से आया था।यहां करेंसी एक्सचेंज कराने के बाद पैसे से भरा बैग लेकर स्टेशन के तरफ जा रहा था, उसी दौरान यह घटना घटित हुयी।
घायल युवक पढाई के साथ कुछ बड़े हवाला कारोबारियो के लिए कुरियर का काम करता था। इस मामले में दो संदिग्धों की गिरफ्तार कर अन्य की तलाश में छापेमारी की जा रही है। कुछ अपराधी नेपाल में भी शरण लिये हुए है, उनकी पहचान कर ली गयी है।
एसपी आशीष ने कहा कि एसआईटी की टीम अभी लगातार काम कर रही है। चूकी यह मामला अब आर्थिक अपराध से जुड़ा हुआ है तो इसमें आर्थिक अपराध ईकाई व इनकम टैक्स को भी शामिल किया जा रहा है।
उन्होने बताया हवाला के नेटवर्क से जुड़े एक दर्जन से अधिक लोग पुलिस के रडार पर है, जिनकी निगरानी की जा रही है। जल्द ही इस मामले में कुछ और खुलासे किये जायेंगे।
एसपी डॉ आशीष ने कहा कि घटना के त्वरित उद्भेदन को लेकर एसआईटी की टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा साथ ही, उन्होंने बताया कि घायल धीरज की हालत स्थिर बनी हुयी है।मौके पर पुलिस निरीक्षक कमल किशोर सिंह, नीरज कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप,रेल थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, हरैया ओपी प्रभारी पंकज कुमार, पुअनि मनोज कुमार ,सअनि सत्येन्द्र सिंह, जयचंद कुमार सहित अन्य मौजूद थे।