रांची। माकपा का राज्य स्तरीय शिक्षण शिविर जामताड़ा में चार और पांच फरवरी को आयोजित किया गया है। माकपा के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने शुक्रवार को बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठित रुप से आने वाले दिनों मे आंदोलन का नेतृत्व करने के लिए उनकी राजनीतिक चेतना और सांगठनिक दक्षता को और विकसित किए जाने के उद्देश्य से दो दिवसीय शिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है।
इस शिक्षण शिविर में बुनियादी मार्क्सवाद, भारतीय दर्शन की प्रगतिशील परंपरा और पार्टी एवं जनसंगठन तथा संतालपरगना, छोटानागपुर काश्तकारी कानून जैसे विषयों पर कक्षाएं होगी। शिक्षक के रूप मे जाने – माने मार्क्सवादी चिंतक बादल सरोज और मेहनतकशों की हिंदी पत्रिका सीटू मजदूर तथा अंग्रेजी पत्रिका ”द वर्किंग क्लास के कार्यकारी संपादक ज्ञान शंकर मजुमदार इस शिक्षा शिविर को संबोधित करेंगे। शिक्षण शिविर का उद्घाटन माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य और पूर्व सांसद डॉ रामचंद्र डोम करेंगे। शिविर के विभिन्न सत्रों की अध्यक्षता पार्टी के सचिव मंडल सदस्य सुरजीत सिन्हा, समीर दास और प्रफुल्ल लिंडा करेंगे। शिविर में में पूरे राज्य के विभिन्न जिलों से छात्र, युवा,महिला श्रमिक और किसान संगठनों के 200 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगें।
Previous Articleझामुमो के स्थापना दिवस समारोह में भाजपा पर जमकर बरसे हेमंत सोरेन
Related Posts
Add A Comment