नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के मेयर चुनाव पर कल (8 फरवरी) सुनवाई करेगा। आज वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष इस मामले को मेंशन करते हुए जल्द सुनवाई की मांग थी।

इस संबंध में आम आदमी पार्टी ने याचिका दायर की है। सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि प्रोटेम स्पीकर मेयर के चुनाव में मनोनीत सदस्यों से भी वोटिंग करा रहे हैं। नगर निगम चुनाव के दो महीने बीत गए हैं। अभी तक मेयर का चुनाव नहीं हो पाया है। यह लोकतंत्र की हत्या है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version