रांची। कांके थाना क्षेत्र अंतर्गत मनातू रिंग रोड पर आईटीबीपी कैंप के पास रविवार को चलती कार में आग लग गई। गाड़ी धू-धू कर जल गई। हालांकि, समय रहते कार सवारों को बाहर निकाल लिया गया।
बताया जाता है कि कार में चालक सहित महिला और बच्चे सवार थे। गाड़ी में आग लगने के बाद सभी उसमें फंस गए। इस दौरान वहां से गुजर रहे एसएसपी की क्यूआरटी टीम ने तत्परता दिखाई और कार का शीशा तोड़कर सभी को बाहर निकाला। कार में शॉर्ट सर्किट होने के वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। कार पूरी तरह से जल गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
रांची के मनातू रिंग रोड पर चलती कार में लगी आग, पुलिस की तत्परता से बचे सवार
Related Posts
Add A Comment