मोतिहारी।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि समाधान यात्रा का मकसद यह जानना है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना किस स्तर पर है,लोगों को उसका कितना लाभ मिल पा रहा है एवं इसमें और सुधार की क्या जरूरत है? बिहार को विकसित राज्यो की श्रेणी में लाने के लिए ही हरदम यात्राओं पर निकलते रहते है।बिहार के विकास एवं योजनाओं के प्रगति के लिए वीडियो काॅल के माध्यम से कार्यो की लगातार समीक्षा की जाती है। पत्रकारो के बाढ़-सुखाड़ की समस्या सहित केन्द्रीय विवि की भूमि अधिग्रहण पर किए गये सवाल का जबाब देते हुए कहा कि मुझे प्रत्येक चीजो की जानकारी है। जो भी कमियां रह गई है उसे शीघ्र पूरा किया जायेगा। समाधान यात्रा के दौरान मोतिहारी पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जहां पार्टी नेताओं ने पुलिस लाईन में स्वागत किया। तत्पश्चात वे बंजरिया प्रखंड के पूर्वी सिसवा के लिए रवाना हो गये। जहां उन्होने जल जीवन हरियाली, नल जल योजना के तहत किए गये कार्यो का निरीक्षण किया और जीवीका एवं पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया। सीएम कलेक्ट्रेट पहुंचकर छतौनी स्थित डीपीआरसी भवन, सदर अस्पताल के नये ओपीडी भवन, गोर्बधन गैस प्लांट, अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई मच्छर गांवा कोटवा, सुगौली के सुगांव स्थित निर्मित जीवीका भवन सहित कुल पांच भवन निर्माण कार्यो का उद्घाटन किया। इन योजनाओं पर लगभग 12 करोड 32 लाख रूपये खर्चे किए गये है। उन्होने विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गये स्टाॅलो का निरीक्षण किया। इसके बाद सीएम ने विभिन्न विभागो के सचिव एवं संबंधित अधिकारी सहित सभी विधायक, विधान पार्षद एवं जिप अध्यक्ष के साथ राधाकृष्णन भवन में बैठक कर योजनाओं की जानकारी के साथ समस्याओं से अवगत हुए। बैठक में वित्त मंत्री विजय चौधरी, निबंधन एवं मद्यनिषेद्य मंत्री सुनील कुमार, पंचायती राज्य मंत्री मुरारी कुमार, विधि मंत्री डाॅ. शमीम अहमद, राजस्व मंत्री आलोक मेहता के अलावे जदयू विधायक शालिनी मिश्रा, विधान पार्षद महेश्वर सिंह, प्रमोद सिन्हा, पवन जायसवाल, ई. शशिभूषण सिंह, मनोज यादव, जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय के अलावें मुख्य सचिव आमिर सुभानी, पुलिस महानिरीक्षक आरएस भट्ठी, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार सहित अन्य कई वरीय अधिकारी मौजूद थे।
सरकार की योजना का कितना मिल रहा लाभ इसकी जानकारी लेना यात्रा का मकसद:सीएम
Related Posts
Add A Comment