अररिया अररिया के कुर्साकांटा प्रखंड के सोनामनी गोदाम ओपी थाना क्षेत्र के रजौला चौक के पास अपाची बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने खाद व्यवसायी संपत साह को गोली मारकर घायल कर दिया।बदमाशों ने खाद कारोबारी को उस समय गोली मारी जब वह सुबह ग्यारह बजे के करीब घर से दुकान की ओर जा रहा था।
घटना के बाद जहां बाइक सवार बदमाश नेपाल के दिशा की ओर भाग निकले वहीं स्थानीय लोगों में आनन फानन में घायल खाद कारोबारी को कुर्साकांटा पीएचसी में भर्ती कराया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को अररिया सदर अस्पताल भेज दिया गया।लेकिन वहां चिकित्सकों के दल ने उनकी नाजुक हालत देखते हुए हायर सेंटर पूर्णिया रेफर कर दिया।पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में घायल को भर्ती कराया गया है।जहां उनकी हालत नाजुक बताई जाती है।
घायल खाद कारोबारी रजौला वार्ड संख्या 5 निवासी दीपचंद साह के 48 वर्षीय पुत्र संपत साह है।इधर घटना से अक्रोशित ग्रामीणों ने बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया।सड़क पर आगजनी कर आवागमन को बाधित कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।प्रदर्शन को देखते हुए विभिन्न थाना पुलिस के साथ भारी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि खाद कारोबारी को दुकान आने के क्रम में सुबह ग्यारह बजे के करीब में गोली मारी गई। बदमाश अपाची बाइक पर तीन को संख्या में सवार थे और जब तक अगल बगल मौजूद लोग मामले को समझते बदमाशों ने गोली मार मौके से फरार हो गया।बदमाश के पूर्व से ही रजौला चौक के पास ही पहले से घात लगाये रहने की बात कही जा रही है।सभी बदमाश मुंह पर नकाब पहने हुए था।गोलीबारी की घटना के बाद अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया।
घायल खाद कारोबारी का दुकान रजौला चौक के पास ही था।गोली लगते ही संपत साह जमीन पर गिर पड़े,जिसके बाद स्थानीय लोगों में तुरंत ही उन्हें कुर्साकांटा पीएचसी लेकर निकल गए।कुर्साकांटा पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद अररिया सदर अस्पताल और फिर सदर अस्पताल से नाजुक हालत देखते हुए पूर्णिया हायर सेंटर रेफर किया गया।
मामले को लेकर अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सोनामनी गोदाम सहित सीमा क्षेत्र को सील कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।बदमाशों ने खाद कारोबारी को क्यों निशाना बनाया,इसको लेकर स्पष्ट जानकारी अभी नहीं मिल पा रही है।
अपाची बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने खाद कारोबारी को मारी गोली,नाजुक हालत में रेफर
Related Posts
Add A Comment