पत्नी और उसके प्रेमी समेत चारों हत्यारोपित गिरफ्तार
झांसी। मोठ थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व हुई धनीराम कुशवाहा की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसएसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की पत्नी ने रोज रोज के झगड़ों से निजात पाने को अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी। प्रेमी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर धनीराम की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को खेत पर फेंककर रफूचक्कर हो गया था। पुलिस ने मृतक की पत्नी व प्रेमी समेत चारों हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी राजेश एस ने पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों को बताया कि 2 फरवरी को कुम्हरार ओवर ब्रिज के पास खेत में धनीराम की लाश मिली थी। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि धनीराम की पत्नी की मौत के बाद उसने अपनी साली बबीता उर्फ सुमन से 10 वर्ष पूर्व शादी कर ली थी। वहीं बबिता का अपने मायके चिरगांव के बलवान कुशवाहा से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। मृतक का इसी बात को लेकर बबिता से झगड़ा होता रहता था। जिसकी जानकारी बबिता अपने प्रेमी को देती रहती थी। इसी के चलते बबिता ने बलवान के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची। योजना के अनुसार धनीराम जब खेत की रखवाली कर रहा था, तभी बलवान अपने दो साथियों राघवेंद्र राजपूत व संजय राजपूत निवासी चिरगांव के साथ अपनी स्कॉर्पियो से वहां पहुंचा और सभी ने मिलकर शराब पी। जब धनीराम को ज्यादा नशा हो गया तो बलवान ने तौलिया से उसका गला घोंट दिया। मौत होने पर शव को खेत में फेंककर सभी फरार हो गए थे। इस खुलासे में सर्विलान्स टीम का भी बड़ा योगदान रहा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version