आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। कैश कांड में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी से आज पूछताछ करेगी। इडी ने विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को दोबारा समन जारी कर 6, 7 और 8 फरवरी को बुलाया है। तीनों विधायकों को इडी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा गया है। इससे पहले भी इडी ने इन तीनों कांग्रेस विधायकों को समन जारी किया था, लेकिन वे उपस्थित नहीं हो सके थे। इन्होंने इडी से दो हफ्ते का समय मांगा था। कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप को 7 फरवरी और कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी को 8 फरवरी को इडी कार्यालय में उपस्थित होने के लिए समन जारी किया गया है। बताते चलें कि कोलकाता पुलिस ने तीनों विधायकों को 49 लाख रुपये के साथ 31 जुलाई 2022 को गिरफ्तार किया था। कोलकाता कोर्ट ने तीनों विधायकों को जमानत पर रिहा करने के बाद कोलकाता निगम क्षेत्र में ही रहने की शर्त लगा दी थी। इस वजह से तीनों विधायक जमानत मिलने के बाद भी तीन महीने तक कोलकाता में ही रहे थे। इसके बाद अदालत ने उन्हें झारखंड जाने की अनुमति दी थी। पहली बार कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी को 13 जनवरी को समन जारी कर इडी ऑफिस में पेश हाने को कहा गया था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हो सके थे और उन्होंने दो हफ्ते का समय मांगा था। विधायक राजेश कच्छप को 16 जनवरी को पेश होने के लिए समन जारी किया गया था, लेकिन वह भी पेश नहीं हुए थे। उन्होंने भी समय की मांग की थी। वहीं विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी को 17 जनवरी को इडी ऑफिस में पेश होना था। इसके लिए उन्हें समन जारी किया गया था। वह इडी आॅफिस में पेश नहीं हुए और समय की मांग की थी। इस कारण इडी की ओर से उन्हें दोबारा समन जारी किया गया है।
वहीं इडी साहिबगंज के डीसी रामनिवास यादव से आज दोबारा पूछताछ करेगी। इससे पहले डीसी रामनिवास यादव इडी के समन पर बीते 23 जनवरी को रांची स्थित इडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे थे। उसके बाद इडी ने उनसे करीब सात घंटे तक पूछताछ की थी। इस दौरान इडी ने उन्हें 6 फरवरी को पेश होने को कहा था। बता दें कि संथाल परगना में 1000 करोड़ के अवैध पत्थर खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) जांच कर रही है। पूछताछ के दौरान सवालों का जवाब देने के लिए डीसी ने रामनिवास यादव ने दस दिनों का वक्त देने की बात कही थी। इस दौरान इडी ने डीसी को उनके अधिकारों का हवाला देते हुए पूछा कि अवैध खनन रोकने की पूरी जिम्मेदारी संबंधित जिले के डीसी और एसपी की होती है, इसके बावजूद उनके जिले में खूब अवैध खनन और परिवहन किया गया। इडी ने पूछा कि उन्होंने अवैध खनन रोकने के लिए क्या कदम उठाये। ऐसी क्या परिस्थिति रही कि अवैध खनन को रोकने में वह विफल रहे। इडी ने उनसे पूछा था कि साहिबगंज में गंगा नदी पर स्टोन चिप्स लदे ट्रकों वाली मालवाहक जहाज हादसे का शिकार हो गयी थी। इस पर डीसी ने जो रिपोर्ट तैयार की थी, उनकी रिपोर्ट पंकज मिश्रा तक कैसे पहुंची। इस पर भी डीसी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया था। इडी ने पंकज मिश्रा को अवैध खनन में सहयोग करने, रिम्स में इलाजरत रहते हुए पंकज मिश्रा के निर्देश पर काम करने सहित कई सबूत डीसी को दिखाये और सवाल किये थे। उसका डीसी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये थे।
आज विधायक इरफान अंसारी और साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव से पूछताछ करेगी इडी
7 को विधायक राजेश कच्छप और 8 को नमन विक्सल कोंगाड़ी से भी होगी पूछताछ
Previous Articleझारखंड की जनता भाजपा से मुक्ति चाहती है : सुप्रियो भट्टाचार्य
Next Article उपायुक्त ने ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण
Related Posts
Add A Comment