मीरजापुर। 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए अर्धसैनिक बलों को उनकी शहादत दिवस पर ऑल टीचर्स एम्प्लॉई वेलफेयर एसोसिएशन के शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर प्रदेश भर के सभी जिला मुख्यालय पर विशाल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसी क्रम में मीरजापुर मुख्यालय स्थित बरियाघाट बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर अटेवा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों ने शहीद सैनिकों को कैंडल जला कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
अटेवा की मंडल अध्यक्ष अंजना सिंह ने सरकार से अर्धसैनिक बलों के लिए पुरानी पेंशन बहाल करने की जोरदार मांग की। उन्होंने कहा कि जो किसान का बेटा सीमा पर देश की रक्षा में अपनी कुर्बानी दी है, उनको पेंशन नहीं मिलेगी, इससे दुर्भाग्यपूर्ण और कुछ नहीं हो सकता। सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। जिलाअध्यक्ष दीपक सिंह व प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष पहाड़ी संजय सिंह ने पेंशन आंदोलन में अटेवा का हर कदम पर साथ का भरोसा दिया।