जेनेवा। संयुक्त राष्ट्र की मानवीय और शरणार्थी मामलों की एजेंसियों ने कहा है कि रूस से तबाह यूक्रेन के लाखों लोगों को मानवीय सहायता के लिए 5.6 अरब डॉलर की जरूरत है। संयुक्त राष्ट्र ने संपन्न देशों से यूक्रेनवासियों की सहायता करने की अपील की है।
बुधवार को मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (ओसीएचए) और संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) ने संयुक्त रूप से यूक्रेन में प्रभावित लाखों लोगों के संकट में कमी लाने के लिए 560 करोड़ अमेरिकी डॉलर की मानवीय सहायता की अपील की है।
इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र के मानवतावादी प्रमुख मार्टिन ग्रिफिथ्स ने एक बयान में कहा कि युद्ध प्रतिदिन बड़े पैमाने पर मौत, विनाश और विस्थापन का कारण बन रहा है। उन्होंने कहा कि हमें सबसे कठिन समुदायों तक पहुंचने के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए। यूक्रेनी लोगों की पीड़ा खत्म नहीं हुई है, उन्हें अंतरराष्ट्रीय समर्थन की आवश्यकता है।