रांची। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को राजभवन के सामने छात्र हुंकार धरना दिया। एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल के नेतृत्व में राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्र धरने में शामिल हैं।

मौके पर राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालयों में व्याप्त शैक्षिक कुव्यवस्था को दूर करने के लिए छात्र हुंकार धरना दिया गया है। इस दौरान छात्रों ने हाथों में पोस्टर ले रखे थे। पोस्टर में छात्र संघ चुनाव बहाल करने, जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने, समय पर सेशन कराने, राजभवन के पदाधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप की जांच करने और झारखंड के विश्वविद्यालय में आउटसोर्सिंग को बंद करने की मांग कर रहे थे। धरना खत्म होने के बाद राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version