रांची। जरमुंडी थाना के एएसआइ को •ा्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) दुमका की टीम ने बुधवार को बिचौलिये के साथ 10 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एएसआइ बिचौलिये के माध्यम से बिजली चोरी का केस कमजोर करने के लिए घूस ले रहा था। गिरफ्तार एएसआइ राजकुमार सिंह और बिचौलिया स्वरूप सिन्हा को एसीबी ने गिरफ्तार किया है। पीड़ित युवक ने इस संबंध में एसीबी से शिकायत की थी। शिकायत के बाद मामले की जांच डीएसपी को सौंपी गयी, जिसमें आरोपों को सही पाया गया। शिकायतकर्ता का आरोप था कि बिजली चोरी का केस कमजोर करने के नाम पर आरोपी एएसआइ ने 10 हजार रुपये की रकम मांगी थी। शिकायतकर्ता के आरोप के बाद मामले की जांच पड़ताल की गयी। बुधवार को शिकायतकर्ता बिचौलिये के माध्यम से 10 हजार रुपये लेकर आरोपी एएसआइ के पास पहुंचा। जैसे ही आरोपी रुपये ले रहा था, एसीबी की टीम ने उसे उक्त रकम के साथ रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version