धनबाद। कोयला मंत्रालय के अपर सचिव एम नागराजू ने शनिवार को धनबाद के बेलगड़िया में मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने अधिकारियों संग झरिया मास्टर प्लान के तहत विस्थापितों के लिए बनाए गए बेलगड़िया टाउनशिप और और वहां रह रहे विस्थापितों के आवासों का भी निरीक्षण किया। अपर सचिव ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियो को कई दिशा निर्देश भी दिए।
दरअसल झरिया अग्नि प्रभावित क्षेत्र से विस्थापित होकर बेलगड़िया टाउनशिप में बसे लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए बीसीसीएल के द्वारा यहां मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर की शुरुआत की गई है। बीसीसीएल का सस्टेनेबल डेवलपमेंट सीएसआर के तहत एनएसडीसी के साथ इसको लेकर एमओयू भी हुआ है।
जिसके तहत यहाँ की महिलाओं एयर पुरुषों को रोजाना से जोड़ने के लिए उन्हें फैशन डिजाइनिंग, फैशन ट्रेलिंग,एचईएमएम एवं अन्य तरह के ट्रेनिंग देकर प्रशिक्षित किया जाएगा एवं उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसको लेकर बेलगड़िया के अलावे दूसरा सेंटर बरोरा में भी खोला जाना है।
कोयला मंत्रालय के अपर सचिव का बेलगड़िया टाउनशिप दौरे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पूर्व उप मुखिया सीमा देवी ने अवर सचिव को ज्ञापन देकर यहां की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
बेलगड़िया में व्यापत समस्याओं को जान कोल मंत्रालय के अपर सचिव ने अधिकारियों को जल्द से जल्द उन सभी समस्याओं का निवारण करने का दिशा निर्देश दिया।
मौके पर कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद, उपायुक्त वरुण रंजन, बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता, डीपी मुरली कृष्ण रैमया सहित तमाम बीसीसीएल के अधिकारी मौजूद थे।