पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद, उनके प्रधान सचिव विनय चौबे ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उनके पास नगर विकास वभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार भी था लेकिन उन्होंने वहां से भी इस्तीफा दे दिया। विनय चौबे के सभी पदों को छोड़ने के बाद तरह तरह की चर्चाएं चल रही हैं। हेमंत से नजदीकी की वजह से नौकरशाहों के बाच भी उनके इस्तीफे को लेकर अलग-अलग चर्चाएं हो रही हैं। विनय चौबे ने लिखा कि अधोहस्ताक्षरी, मैं विनय कुमार चौबे, भा०प्र०से० (झाः1999), माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड, रांची के द्वारा पदत्याग करने के फलस्वरूप आज दिनांक 01.02.2024 के पूर्वा० में प्रधान सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड, राँची का अतिरिक्त प्रभार स्वतः परित्याग करता हूं। इसकी प्रतिलिपि कार्मिक समेत सभी संबंधित विभागों और अधिकारियों को भेजी गई है।