रांची जिले के अनुमंडल क्षेत्र के राहे में सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो, सीनियर एसपी रांची चंदन सिन्हा व ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने राहे ओपी को अपग्रेड करते हुए राहे थाना का लोकार्पण किया. इस मौके पर बुंडू डीएसपी रतिभान सिंह, इंस्पेक्टर रबीन्द्रनाथ सिंह, सोनाहातू थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल, राहे ओपी प्रभारी रामरेखा पासवान, सिल्ली प्रभारी लालजी सहित कई लोग उपस्थित थे.मौके पर सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो तथा ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने नारियल फोड़कर तथा फीता काट कर थाना का उद्घाटन किया. आपको बता दें कि राहे ओपी का सृजन 1966 में हुआ था. वर्ष 2010 में राहे प्रखंड के गठन के बाद से ग्रामीण राहे ओपी को थाना बनाये जाने की लगातार मांग कर रहे थे. इसके लिए अनेकों बार आंदोलन किया गया था. राहे ओपी को थाना में अपग्रेड कराने में सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो का भी उल्लेखनीय योगदान रहा है.
राहे थाना के क्षेत्राधिकार में पांच पंचायतें शामिल है. इन पंचायतों में होटलो, राहे, दोकाद, नावाडीह, ओर लोवाहातू को रखा गया है. हालांकि राहे प्रखंड में कुल 9 पंचायत शामिल है. ग्रामीणों ने राहे प्रखंड के सभी 9 पंचायत को राहे थाना में शामिल करने की मांग की है.