रांची। पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दुबे ने सीबीएसइ, आइसीएसइ और जैक बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो रहे 10-12वीं के बच्चों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बच्चे सकारात्मक मानसिकता के साथ परीक्षा हॉल में प्रवेश करें और अच्छे से तनाव मुक्त होकर परीक्षा को पूर्ण करें। आलोक दुबे ने कहा कि बोर्ड की परीक्षा सिर्फ शैक्षणिक योग्यता की परीक्षा नहीं है, बल्कि यह शांत, स्थिरता और साहस की भी परीक्षा है। 21वीं शताब्दी के बच्चे काफी तेज हैं। ऐसे में अभिभावकों से विशेष आग्रह है कि परीक्षा को लेकर बच्चों को किसी प्रकार का दवाब ना दें। परीक्षा को एक पर्व और उत्सव के रूप में लेने की जरूरत है, ताकि निराशा और दबाव बच्चों के ऊपर हावी ना हो सके।