रांची। चंपाई सोरेन सरकार का आज मंत्रिमंडल विस्तार होना है। इससे पहले कांग्रेस के सभी विधायकों को सर्किट हाउस बुलाया गया। विधायक के सर्किट हाउस पहुंचने का दौर शुरू हो चुका है। बन्ना गुप्ता सर्किट हाउस पहुंच गए हैं।

12वें मंत्री पर सस्पेंस बरकरार 

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, मंत्रिमंडल में सिर्फ दुमका से विधायक तथा पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन को ही नए चेहरे के रूप में स्थान मिल सकता है। बताया गया कि झामुमो के साथ कांग्रेस में भी पुराने मंत्रिमंडल में सम्मिलित रहे विधायकों पर ही सहमति बनी है। किसी तरह की फेरबदल की संभावना काफी कम है। अगर बदलाव नहीं होता है तो कांग्रेस कोटे के रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता और बादल मंत्री पद बचाने में सफल रहेंगे, क्योंकि इनके बदले जाने की संभावना अधिक जताई जा रही थी। मंत्रिमंडल में 12वें मंत्री को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version