झारखंड में चंपाई सोरेन की कैबिनेट के विस्तार के बाद सत्तारूढ़ गठबंधन के दो दलों कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में बगावत के सुर उठने लगे हैं. कांग्रेस के 12 विधायकों ने खुल्लमखुल्ला ऐलान कर दिया है कि वे अपनी मांगों पर अब भी अड़े हैं. पार्टी आलाकमान के सम्मान में वे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे. वहीं, लातेहार के विधायक बैद्यनाथ राम ने चेतावनी दी है कि पार्टी ने दो दिन में निर्णय नहीं लिया, तो बड़ा कदम उठायेंगे.

झारखंड कांग्रेस के 12 विधायकों ने दिखाए बागवती तेवर

राजधानी रांची में कांग्रेस के विधायक अनूप सिंह ने मीडिया से कहा कि हमलोग कुल 12 विधायक हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर के जरिए हमने आलाकमान को एक पत्र भेजा है. अब भी हमारी मांगें वहीं हैं, जो पहले थीं. चंपाई सोरेन कैबिनेट के मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का ये मतलब कतई नहीं निकाला जाना चाहिए कि हम अपनी मांगों को भूल गए हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version