भारतीय जनता पार्टी के 14 लोकसभा प्रभारी अपने प्रभार के संसदीय क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बनाकर काम करेंगे। उन्हें प्रदेश और केंद्रीय स्तर पर मिले निर्देशों को स्थानीय कार्यकर्ताओं तक पहुंचाना है। प्रदेश में 14 लोकसभा सीटों को जीतने का लक्ष्य भाजपा ने रखा है।

बड़े नेताओं और स्टार प्रचारकों का कार्यक्रम कराएंगे आयोजित

लोकसभा प्रभारी अपने क्षेत्र में चुनाव से पूर्व और इस दौरान बड़े नेताओं का कार्यक्रम आयोजित कराएंगे। इस दौरान बूथ स्तर तक से लाने के लिए इन्हें योजना बनाने को कहा गया है। लोकसभा प्रभारी अपने क्षेत्र में अबतक एक दौर का भ्रमण और बैठक कर चुके हैं।

अब उन्हें लोगों से संपर्क बढ़ाना है और सीट जीतने के लिए रणनीति पर काम करने को कहा गया है। क्षेत्र में स्थानीय समस्याओं की जानकारी भी प्रभारी लेंगे और इससे प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराएंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version