रांची। डीपीएस रांची में कक्षा बारहवीं के छात्रों हेतु आशीर्वाद एवं विदाई समारोह का आयोजन शुक्रवार को संपन्न हुआ। विद्यालय के विवेकानंद सभागार में आयोजित इस समारोह का विधिवत शुभारंभ दीप-प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती की स्तुति से हुआ। सीबीएसइ की कक्षा बारहवीं की परीक्षा में सम्मिलित हो रहे छात्रों ने विद्यालय के प्राचार्य डॉ राम सिंह को पुष्प-गुच्छ भेंट कर विद्यालय के प्रति अपनी कृतज्ञता एवं श्रद्धाभाव को प्रकट किया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्राचार्य डॉ राम सिंह ने कहा कि डीपीएस रांची युगीन चुनौतियों के अनुरुप छात्रों को विश्वस्तरीय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करते हेतु कटिबद्ध है। इस अवसर पर अनेक मनोरंजक स्पधार्ओं का आयोजन किया गया जिसके आधार पर आर्यमन थापा एवं मुदिता रॉय मिस्टर डीपीएस एवं मिस डीपीएस बने।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version