मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता की. उनके कैबिनेट में फिलहाल उन्हें मिला कर तीन मंत्री हैं. आज की बैठक में विधानसभा का विशेष सत्र को आहूत करने के फैसले पर मुहर लगी. कैबिनेट सचिव वंदना दादेल ने बताया कि तीन प्रस्ताव पारित हुए. बजट सत्र 9 फरवरी को विलोपित किया. 5 और 6 फरवरी को विशेश सत्र बुलाया गया है. उसी दिन सत्ता पक्ष अपना फ्लोर टेस्ट करेगा. राज्यपाल की अभिभाषण भी होगा. दूसरे दिन अभिभाषण पर वाद-विवाद होकर सत्र समाप्त होगा. बता दें कि राज्यपाल की तरफ से दस दिनों के अंदर बहुमत साबित करने का निर्देश दिया गया था. जिसे 5 फरवरी को ही पूरा कर लिया जायेगा. राजीव रंजन को महाधिवक्ता बनाया गया है. बताते चलें कि फिलहाल गठबंधन की सरकार 47 विधायकों का दावा कर रही है. लेकिन कागज पर हस्ताक्षर 43 विधायकों का है. झारखंड विधानसभा 81 सीटों वाली है. बहुमत साबित करने के लिए सत्ता पक्ष को 41 विधायकों की जरूरत है.