-राजभवन में शाम चार बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह
-बसंत सोरेन हो सकते हैं नया चेहरा
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। झारखंड में चंपाई सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार आज होगा। इसके लिए राजभवन में समारोह का आयोजन किया गया है। बिरसा मंडप में शपथ ग्रहण शाम चार बजे होगा। इस बीच झामुमो अपने कोटे के मंत्रियों को अंतिम रूप देने में लगा है। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि शुक्रवार को मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। हालांकि उन्होंने नामों का खुलासा नहीं किया। चंपाई सोरेन ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष से मिल कर नाम तय किये जायेंगे। इसकी सूचना जल्द ही राजभवन को भेज दी जायेगी। उधर, सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने अपने कोटे के मंत्रियों का नाम तय कर लिया है और मुख्यमंत्री को नाम भेज दिया है।
पत्ता खुलने का हो रहा इंतजार:
मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए पुराने मंत्री और नये विधायक दोनों जुगत में लगे हुए हैं। मंत्री पद की रेस में लगे झामुमो और कांग्रेस के विधायक गुरुवार को भी अपनी गोटी सेट करने में लगे रहे। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कैबिनेट में कांग्रेस कोटे से रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, झामुमो कोटे से चंपाई सोरेन, जोबा मांझी, मिथिलेश ठाकुर, हफीजुल हसन, बेबी देवी और राजद कोटे से सत्यानंद भोक्ता थे। इनमें से चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री हैं। आलमगीर और सत्यानंद भोक्ता मंत्री बन चुके हैं। अब देखनेवाली बात होगी कि चंपाई सोरेन मंत्रिमंडल में इनमें से किनको दोबारा एंट्री मिलती है और किसे नहीं। वहीं, नये चेहरे में किसी को शामिल किया जाता है या नहीं? सभी को फिलहाल आधिकारिक रूप से पत्ता खुलने का इंतजार है।
चर्चा है कि चंपाई सरकार में बसंत सोरेन को मंत्री पद मिलेगा और सीता सोरेन को महिला आयोग या फिर किसी अन्य आयोग का अध्यक्ष बना कर मंत्री का दर्जा दिया जा सकता है। इधर कांग्रेस और झामुमो के कुछ सूत्रों का कहना है कि हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल के मंत्री ही दोबारा शपथ ले सकते हैं। नया नाम बसंत सोरेन का जुड़ेगा। चेहरों को बदल कर किसी तरह के झमेले में ये दोनों ही दल नहीं पड़ना चाहते। संभव है कि अभी बारहवां मंत्री भी नहीं बनाया जाये, वैसे कांग्रेस इस पर दावा जता रही है।