मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि राज्य के विकास में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने सोमवार को 55 हजार सखी मंडलों के बीच 825 करोड़ रुपये का वितरण किया। बताया कि अब 125 यूनिट मुफ्त बिजली राज्य सरकार देगी। पिछले चार वर्षों में 21 लाख किसानों को केसीसी मिला है।

अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति राशि में तीन गुना तक की वृद्धि की गई है। समाज को बेहतर दिशा देने में एसएचजी ग्रुप की बहन-बेटियां लगी हैं। पीएम आवास योजना से वंचित परिवारों को सरकार अबुआ आवास योजना का लाभ देगी।

मोरहाबादी मैदान में सखी मंडल की महिलाओं का राज्यस्तरीय एक्स्पोजर एवं क्षमता संवर्धन शिविर सह महिला महासम्मेलन में को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महिला निर्भर नहीं, बल्कि हर मामले में आत्मनिर्भर और स्वतंत्र हैं। महिलाएं पुरुषों के बराबर सब कुछ करने में सक्षम हैं।

हमारे देश में महिलाओं के अनगिनत प्रेरक उदाहरण हम सभी के बीच मौजूद हैं। समाज सुधार, राजनीति, अर्थव्यवस्था, शिक्षा, विज्ञान व अनुसंधान, व्यवसाय, खेलकूद और सैन्य बलों सहित कई क्षेत्रों में हमारी महिला बहनों और बेटियों ने अमूल्य योगदान दिया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version