रांची। झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में तृतीय दीक्षांत समारोह की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केबी दास ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मुलाकात कर उन्हें तृतीय दीक्षांत समारोह के आयोजन की जानकारी दी। समारोह में आने का निमंत्रण भी दिया। मुख्यमंत्री ने समारोह में शामिल होने का आश्वासन भी दिया।
बता दें कि झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय 28 फरवरी को तृतीय दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा। समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय के नये भवन के अंतर्गत नवनिर्मित विशाल सभागार में होगा।