रामगढ़। रामगढ़ शहर के रेलवे स्टेशन के समीप आदर्श नगर मोहल्ले में ससुराल में पंखे से लटकता हुआ महिला का शव पुलिस ने मंगलवार को बरामद किया है। यह मामला आत्महत्या का है या हत्या का इसकी जांच पुलिस कर रही है। मृतका की पहचान रेखा कुमारी (26) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार रेखा की शादी आठ महीने पहले आदर्श नगर निवासी शिववचन पाठक के पुत्र विवेक पाठक के साथ हुई थी। शादी के बाद उनके संबंध को लेकर मृतका के मायके वालों ने कई तरह के आरोप लगाए हैं। जिस वक्त रेखा कुमारी की मौत हुई उस वक्त घर में उसकी सास शकुंतला देवी और दो बच्चे मौजूद थे।
शिव वचन पाठक और शकुंतला देवी ने पुलिस को बताया कि सुबह 9:00 बजे परिजनों को नास्ता देने के बाद रेखा अपने कमरे में चली गई थी। इसी बीच उनके बड़े बेटे के बच्चों ने रेखा से किताब और कॉपी के लिए दरवाजा खोलने की बात कर रहे थे। काफी देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो सास ने भी आवाज लगाई। जब कमरे से कोई आवाज नहीं आई तो आसपास के लोग वहां जुटे और दरवाजा तोड़कर देखा तो फांसी के फंदे से झूलता हुआ लाश मिला। पुलिस ने सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।