दौड़ा कर तस्करों ने फिर हमला किया, अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर छुड़ा कर ले भागे

घटना घटी है, कोयला तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है: डीआइजी

बीरु कुमार
रामगढ़। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र में कोयला तस्करों ने डीआइजी की टीम पर हमला किया और इस क्रम में अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर छुड़ा कर ले भागे। तस्करों ने जानलेवा हमला कर सरकारी वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। पुलिस टीम ने जब भागने का प्रयास किया, तो उस पर पथराव भी किया गया। पथराव से बचने के लिए टीम में शामिल अधिकारी और कर्मियों ने वाहन में छुप कर अपनी जान बचायी। इधर पुलिस ने नामजद सहित अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार हजारीबाग डीआइजी सुनील भास्कर को रविवार की देर शाम गुप्त गुप्त सूचना मिली कि वेस्ट बोकारो (घाटो) ओपी क्षेत्र के लइयो, केदला, गोसी से अवैध कोयले का कारोबार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। सूचना पर श्री भास्कर ने एक विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया, जिसके बाद टीम का नेतृत्व कर रहे सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार पासवान अपनी टीम के साथ केदला के कलाली मोड़ के निकट पहुंचे। इसी बीच अवैध कोयला लेकर आ रहे ट्रैक्टर को रुकने का इशारा किया, जिसके बाद ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को रोक दिया। टीम में शामिल अधिकारी ट्रैक्टर को जब्त कर आगे बढ़ने लगे। इसी बीच कोयला कारोबारी जानकी अपने 50-60 सहयोगियों के साथ हरवे हथियार से लैस होकर पहुंचे और टीम पर हमला कर जब्त ट्रैक्टर को छुड़ा कर ले गये। इस दौरान टीम में शामिल अधिकारी घटनास्थल से भाग कर चोपड़ा मोड़ पहुंचे। लेकिन कोयला तस्करों ने दुबारा पीछा कर उन पर हमला कर दिया, जिससे कई पुलिसकर्मियों को चोट लगी। हमले में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। अधिकारी किसी तरह जान बचा कर भागने में कामयाब रहे, जिसके बाद वेस्ट बोकारो ओपी पहुंच कर जानकी और 30-40 अज्ञात के विरुद्ध आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है।

घटना घटी है, कोयला तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है: डीआइजी

इस संबंध में हजारीबाग डीआइजी सुनील भास्कर ने बताया कि घटना घटी है। मेरी स्पेशल टीम पर तस्करों ने हमला किया है। वेस्ट बोकारो ओपी में मामला दर्ज करा दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version