मोराबादी मैदान में आज ग्रामीण विकास विभाग की ओर से झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसायटी द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के एक्सपोजर व क्षमता संवर्द्धन के उद्देश्य से शिविर सह महिला महासम्मेलन का आयोजन होगा. इसमें 24 जिलों की करीब 30 हजार दीदियां शामिल होंगी. गांव-गांव में फैली महिला इन समूहों की महिलाएं इस सम्मेलन में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगी. कार्यक्रम स्थल पर स्टॉल भी लगाएं जाएंगे, जहां दीदियों द्वारा बनाई गई सामग्री की प्रदर्शनी और बिक्री भी होगी. इस मौके पर 55 हजार महिला सखी मंडलों को आजीविका हेतु 825 करोड़ की सहायता और क्रेडिट सपोर्ट का वितरण किया जाएगा. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भाग लेंगे जबकि मंत्री आलमगीर आलम और सत्यानंद भोक्ता भी मौजूद रहेंगे.