रांची। इस्ट जोन यूथ फेस्टिवल में डीएसपीएमयू के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। विश्वविद्यालय के छात्रों ने पांच मेडल (दो गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रांज) अपने नाम किये। अब ये छात्र राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2024, जो पंजाब एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय जालंधर में होने वाला है, उसमें जलवा बिखेरेंगे। इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के साथ मेडल पाने वाले प्रतिभागी सम्मिलित होंगे।
कुलपति प्रोफेसर तपन कुमार शांडिल्य ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी। उम्मीद जतायी कि अगले सत्र में विश्वविद्यालय के विद्यार्थी और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। कुलसचिव डॉ नमिता सिंह ने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रतिभावान हैं। यहां के विद्यार्थी कला-संस्कृति के क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष बेहतर प्रदर्शन करते आ रहे हैं। विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ एसएम अब्बास ने जीते हुए प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। टीम मैनेजर डॉ गीतांजलि सिंह, डॉ राहुल देव साह को भी बधाई दी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version