रांची। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बरियातू के बड़गाईं अंचल के राजस्व निरीक्षक (हल्का कर्मचारी) भानु प्रताप प्रसाद के जमीन के दस्तावेज से संबंधित कई कागजात ईडी को मिले हैं। ईडी को भानु प्रताप प्रसाद के आवास से मिले दस्तावेज से संबंधित कई कागजात ईडी को हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर छापेमारी के दौरान मिले हैं।

ईडी इस नये तथ्य पर भी अनुसंधान कर रहा है। इसकी जानकारी ईडी ने हेमंत सोरेन को सात दिनों की रिमांड पर मांगे जाने के दौरान बुधवार को कोर्ट को दी है। हालांकि, हेमंत सोरेन की ओर से रिमांड का विरोध करते हुए महाधिवक्ता राजीव रंजन ने ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की कोर्ट को बताया था कि रिमांड के दौरान ईडी हेमंत सोरेन को बेसमेंट में रख रही है, जहां खिड़की नहीं है। दिन-रात सुरक्षा कर्मियों का कड़ा पहरा उनके ऊपर लगा रहता है। गिरफ्तारी के पूर्व भी आठ-आठ घंटे दो बार ईडी उनसे पूछताछ कर चुकी है। इसके बाद पांच दिन में 120 घंटा पूछताछ कर चुकी है। इसलिए अब ईडी को और रिमांड पर हेमंत को ना दिया जाये।

इस पर ईडी की ओर से बताया गया कि हेमंत सोरेन की सुरक्षा को लेकर ईडी ने काफी पुख्ता इंतजाम किये हैं। उनके कमरे में एसी भी लगा दिया गया है। ईडी की ओर से कोर्ट को हेमंत सोरेन और व्यवसायी विनोद सिंह के साथ ट्रांसफर पोस्टिंग से संबंधित व्हाट्सएप चैट भी मिला है। व्हाट्सएप चैट में आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग के सबूत ईडी को मिले है। हालांकि, कोर्ट ने ईडी और महाधिवक्ता राजीव रंजन का पक्ष सुनने के बाद हेमंत सोरेन को पांच दिनों की और रिमांड ईडी को देने की अनुमति दी है।

उल्लेखनीय है कि ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी की रात गिरफ्तार किया था। इसके बाद एक फरवरी को हेमंत सोरेन को ईडी ने कोर्ट में पेश किया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version