रांची। आर्किटेक्ट विनोद सिंह से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को पूछताछ की है। बताया गया है कि विनोद सिंह एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में कई दस्तावेज लेकर पहुंचे थे। दस्तावेजों की जांच और पूछताछ के बाद मंगलवार की शाम विनोद सिंह ईडी ऑफिस से निकल गए।
आर्किटेक्ट विनोद सिंह सत्ता शीर्ष का करीबी बताए जाते हैं। विनोद सिंह को ईडी के अधिकारियों ने फोन कर ईडी कार्यालय पूछताछ के लिए बुलाया था। बीते तीन जनवरी को आर्किटेक्ट विनोद सिंह के घर में ईडी ने छापेमारी की थी। इस दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जांच ईडी को मिली थी। इसी एवज में 15 जनवरी को ईडी ने विनोद सिंह को अपने जोनल ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन ईडी कार्यालय में विनोद सिंह उपस्थित नहीं हुए थे।