राज्यसभा सांसद धीरज साहू रविवार को भी इडी कार्यालय पहुंचे हैं. इडी के अधिकारी राज्यसभा सांसद धीरज साहू से बरामद कार के बारे में पूछताछ करेगी. राज्यसभा सांसद से पूछताछ का दूसरा दिन है. इससे पहले शनिवार को ईडी ने धीरज साहू से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी. इस दौरान ईडी रे आय के स्रोत, परिजनों सहित कई अन्य जानकारी ली. हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से बरामद बीएमडब्लू कार से धीरज साहू के कनेक्शन की जानकारी मिली थी. इसके बाद ईडी ने सांसद धीरज साहू को समन भेजा था. समन पर सांसद शनिवार को ईडी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान ईडी ने कई सवाल किये हालांकि धीरज साहू के जवानों से अधिकारी संतुष्ट नहीं थे. आगे की पूछताछ के लिए ईडी ने धीरज साहू को रविवार को भी बुलाया था. ईडी की टीम आगे की पूछताछ कर रही है.
धीरज साहू से बीएमडब्ल्यू कार के बारे में इडी कर रही पूछताछ
Previous Articleमहावीर मंडल की बैठक 12 को
Next Article रांची यूनिवर्सिटी के आंगन में उतरी लोक संस्कृति