रांची। रांची के निवारणपुर स्थित श्री श्री महावीर मंडल के अध्यक्ष सुशील दुबे ने कहा कि जिले के सभी अखाड़ाधारी महावीर मंडल और सभी राम भक्तों की 12 फरवरी को बैठक बुलाई गई है। बैठक में रांची के सांसद संजय सेठ विधायक सीपी सिंह और नवीन जायसवाल उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार रामनवमी मेला स्थल के सौंदर्यीकरण के नाम पर रामनवमी मेला स्थल को खत्म कर पार्क बनावा रही है। सैकड़ों वर्षों से चली आ रही रामनवमी मेला को खत्म करने की गहरी साजिश रची जा रही है। इसी उद्देश्य को लेकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने और विचार-विमर्श करने के लिए यह बैठक बुलाई गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version