रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम बड़गाईं अंचल के राजस्व निरीक्षक (हल्का कर्मचारी) भानु प्रताप प्रसाद को होटवार जेल से लेकर मंगलवार को एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची। ईडी ने भानु को चार दिनों के रिमांड पर लिया है। ईडी के अधिकारी हेमंत सोरेन और भानु प्रताप प्रसाद को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर रहे है।

उल्लेखनीय है कि दो फरवरी को ईडी ने पांच दिनों की पूछताछ के लिए हेमंत सोरेन को रिमांड पर लिया है। बुधवार को रिमांड अवधि का अंतिम दिन है। बड़गाईं अंचल स्थित 8 एकड़ 46 डिसमिस जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में ही भानु प्रताप प्रसाद को भी ईडी ने रिमांड पर लिया है। अब ईडी की टीम हेमंत सोरेन और भानु प्रताप प्रसाद को आमने-सामने बैठकर पूछताछ कर रही है।

दूसरी ओर, ईडी ने बड़गाई अंचल के प्राइवेट अमीन शसेंद्र महतो को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। शसेंद्र महतो ने बड़गाई अंचल की 8.46 एकड़ जमीन की नापी की है। ईडी की टीम ने अमीन शसेंद्र महतो से भी पूछताछ शुरू कर दी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version