बालू कारोबार से है कनेक्शन
आरा: राजद अध्यक्ष लालू यादव के बाद अब उनके करीबियों की मुश्किलें भी बढ़ गयी हैं। दरअसल, मंगलवार सुबह इडी की टीम लालू यादव के करीबी विधायक किरण यादव के घर छापेमारी करने पहुंची। बताया जा रहा है कि बालू की काली कमाई से जुड़े मामले में इडी की टीम यहां पहुंची है। हालांकि, विधायक का परिवार घर में मौजूद नहीं है।
जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी गड़हनी थाना के अगिआंव स्थित आवास पर हुई है। राजद नेता किरण देवी भोजपुर जिले के संदेश विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। उनके पति अरुण कुमार यादव ने भी इसी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व (2015 से 2020 तक) किया था। इससे पहले जनवरी में किरण देवी के घर पर सीबीआई की टीम पहुंची थी।
विधायक किरण देवी के पति अरुण कुमार यादव बालू का कारोबार करते हैं। पिछले साल उनके ठिकानों पर सीबीआई के द्वारा भी छापेमारी की गई थी। राजद लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों से जुड़े कथित ‘जमीन के बदले नौकरी’ घोटाला में अरुण यादव भी केंद्रीय एजेंसियों की जांच के दायरे में हैं। बताया जाता है कि अरुण यादव ने बालू के कारोबार से ही पटना में काफी संपत्ति बनाई है।
आरोपों के अनुसार, लालू परिवार को भी कई फ्लैट तोहफे में देने की बात चर्चा में रही है। इसी सिलसिले में आज ईडी की टीम ने भोजपुर के अगीआंव में भी विधायक से जुड़े एक परिसर में तलाशी ली। मंगलवार सुबह जब ईडी अधिकारी किरण देवी के आवास पर पहुंचे तो किरण देवी वहां मौजूद नहीं थीं।