भारत की पहले गेंदबाजी

रांची। भारत – इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच आज रांची में शुरू हो गया है। रांची के जेएसएसीए स्टेडियम में यह मैच खेला जा रहा है। यह सीरीज का चौथा मैच है। दोनों ही टीम जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। बता दें कि 5 मैचों की सीरीज में भारत फिलहाल 2-1 से बढ़त बनाए हुये है। सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था। उसके बाद से दोनों मैच भारत ने शानदार तरीके से जीता। भारतीय टीम चाहेगी रांची टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ले। वहीं इंग्लैंड के खिलाड़ी हर हाल में मैच जीतने के लिए मैदान पर उतरेंगे।

इंग्लैंड बैटिंग करेगी पहले 

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। टीम इंडिया इस मैदान पर 2019 के बाद पहली बार टेस्ट मैच खेलने उतर रही है और यहां उसके पास सीरीज पर कब्जा करने का मौका है। हैदराबाद में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था लेकिन विशाखापट्टनम और राजकोट में उसने जोरदार वापसी करते हुए सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं इंग्लैंड को सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में ये मैच जीतना होगा.

प्लेइंग 11

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंडःबेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स, ऑली रॉबिनसन, टॉम हार्टली, शोएब बशीर, जेम्स एंडरस

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version