रांची। झारखंड में नव निर्वाचित मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की सरकार ने बहुमत पास कर लिया है। आज विधानसभा में हुए फ्लोर टेस्ट में कुल 47 विधायकों ने सरकार को अपना समर्थन दिया, जबकि विपक्ष में 29 वोट पड़े। गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा में कुल 81 सीटें हैं और बहुमत के लिए 41 का आंकड़ा है। झारखंड में चंपई सोरेन की सरकार बनने के साथ ही झामुमो समर्थकों में जश्न का माहौल है। सत्र के बाद जब पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सदन के बाहर निकले, तो लोगों ने उनके नाम पर जिंदाबाद के नारे लगाए। पूर्व सीएम ने भी हाथ जोड़कर सबका अभिवादन किया और इसके बाद वहां से पुन: ईडी कार्यालय की ओर निकल गए।