जमीन घोटाला मामले में आरोपी पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को 5 दिनों की रिमांड पूरी होने के बाद इडी ने इडी के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया साथ ही मामले में और पूछताछ की आवश्यकता बताते हुए फिर से 7 दिनों की रिमांड की मांग की. बहस जारी है , बताते चले कि इडी ने 31 जनवरी को पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. उस समय इडी के आग्रह को देखते हुए कोर्ट ने 5 दिनों की रिमांड प्रदान की थी. रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद 7 फ़रवरी को दोपहर 2 बजे के बाद हेमंत सोरेन को इडी कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान कोर्ट में हेमंत सोरेन की पेशी को लेकर सुरक्षा के मुक्त इंतजाम किए गए थे. बता दें बड़गाईं की 8.5 एकड़ जमीन पर दखल करने के मामले और दिल्ली स्थित उनके आवास पर 36 लख रुपए बरामद मामले में इडी हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version