झारखंड के निवर्तमान सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है, इस मामले में हेमंत सोरेन की ओर से बुधवार को ही सुप्रीम कोर्ट में आईए यानी हस्तक्षेप याचिका दायर की गई है. इसलिए अब हेमंत सोरेन की ओर से झारखंड हाईकोर्ट में दायर याचिका को वापस लेने के लिए आज दोपहर 2: 15 बजे याचिका दायर करेगी.
बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल की ओर दायर याचिका पर अर्जेंट सुनवाई का आग्रह किया गया है. इसकी सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल बेंच बनाया गया है और इस पर गुरुवार को ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इस देखते हुए ही हेमंत सोरेन की ओर से हाईकोर्ट में दायर याचिका वापस ली जा रही है.