सहरसा। तेलंगाना में 49वें जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के लिए बिहार की टीम में सहरसा की बालिका खिलाड़ी रेशु सिंह का नेशनल गेम के लिए चयन किया गया है। ज्ञात हो कि सहरसा में पिछले महीने राज स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता हुआ, जिसमें बिहार के 16 टीम में भाग ली थी। लगातार तीन दिन तक यह मैच आयोजित हुआ, जिसमें बेगूसराय विजेता पटना उपविजेता और सहरसा तीसरे स्थान पर रहा।जिसमे बेस्ट 12 का सेलेक्शन किया गया, जिसमें सहरसा की खिलाड़ी रेशु सिहं का जिला कबड्डी संघ के द्वारा आयोजित राज स्तरीय प्रतियोगिता में बिहार कबड्डी सघं द्वारा सहरसा के बालिका खिलाड़ी का चयन किया गया।
चयन होने पर सभी खेल संघ डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ शिलेंद्र कुमार, बी के झा, जिशु सिंह, अजय सिंह,अमर ज्योति, जयसवाल, आशीष रंजन ,रमन झा ,अखिलेश सिंह, सुनील कुमार,पप्पू यादव ,प्रमोद झा, शशि रंजन,प्रिंस सिंह ,प्रशांत सिंह ,सुनील झा , दीपक यादव ,सोनू कुमार एवं जिले के सभी खेल प्रेमियों ने बधाई दी। साथ ही जिला कबड्डी संघ ने बिहार कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय को धन्यवाद दिया इस आशा की जानकारी जिला कबड्डी संघ के सचिव मनोरंजन सिंह ने दी।